जरुरी जानकारी | आईआरएफसी का 4,600 करोड़ रुपये का आईपीओ 18 जनवरी को खुलेगा

नयी दिल्ली, 13 जनवरी भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी) का 4,600 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 18 जनवरी को खुलेगा। निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कान्त पांडेय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आईआरएफसी का आईपीओ 4,600 करोड़ रुपये का होगा। इसके लिए मूल्य दायरा 25-26 रुपये रखा गया है।’’

यह रेलवे की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी का पहला आईपीओ होगा। आईपीओ 20 जनवरी को बंद होगा।

जनवरी, 2020 में आईआरएफसी ने आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए थे।

यह आईपीओ 178.20 करोड़ शेयरों का होगा। इसके तहत 118.80 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं सरकार 59.40 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश लाएगी। आईआरएफसी की स्थापना 1986 में हुई थी। कंपनी का प्रमुख कारोबार वित्तीय बाजार से धन जुटाकर अधिग्रहण या संपत्तियों के सृजन के लिए वित्तपोषण प्रदान करना है। बाद में ये संपत्तियां भारतीय रेलवे को पट्टे पर दी जाती हैं।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अप्रैल, 2017 में रेलवे की पांच कंपनियों को सूचीबद्ध कराने की मंजूरी दी थी। इनमें से चार कंपनियों इरकॉन इंटरनेशनल लि., राइट्स लि., रेल विकास निगम लि.और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन पहले ही सूचीबद्ध हो चुकी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)