भारतीय रेलवे अगले महीने से फिर शुरू करेगी ई-खानपान सेवा, 30 रेलवे स्टेशनों से होगी शुरुआत

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम अगले महीने से अपनी ई-खानपान सेवाओं को फिर से शुरू करेगा, जो यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की बात है. आईआरसीटीसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. शुरू में लगभग 250 रेलगाड़ियों के लिए लगभग 30 रेलवे स्टेशनों पर सेवाएं शुरू की जाएंगी.

भारतीय रेलवे (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली, 29 जनवरी: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) अगले महीने से अपनी ई-खानपान सेवाओं को फिर से शुरू करेगा, जो यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की बात है. आईआरसीटीसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण 22 मार्च, 2020 को ई-खानपान सेवाओं को स्थगित कर दिया गया था.

भारतीय रेलवे (Indian Railways) की खानपान व्यवस्था, पर्यटन और ऑनलाइन टिकट सम्बन्धी गतिविधियों का कार्यभार सम्भालने वाली आईआरसीटीसी विशेष रेलगाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ई-खानपान (E-Catering) सेवाओं को फिर से शुरू करने जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Rape Case: पलामू में नाबालिग छात्रा के साथ शिक्षक ने किया गंदा काम, फिर जहर देकर की हत्या

एक बयान में कहा गया है कि रेल मंत्रालय की अनुमति से आईआरसीटीसी फरवरी से चरणबद्ध तरीके से ई-खानपान सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है. शुरू में लगभग 250 रेलगाड़ियों के लिए लगभग 30 रेलवे स्टेशनों पर सेवाएं शुरू की जाएंगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\