देवयानी इंटरनेशनल, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स, विंडलास बायोटेक और एक्सारो टाइल्स ने पिछले हफ्ते 3,614 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपनी शुरुआती शेयर बिक्री शुरू की थी।
चालू वित्त वर्ष में अबतक 16 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 30,666 करोड़ रुपये जुटाए हैं जबकि पिछले पूरे वित्त वर्ष में 30 कंपनियों ने आईपीओ के माध्यम से 31,277 करोड़ रुपये जुटाए थे। बाजार विश्लेषकों को उम्मीद है कि पूरे 2021-22 के दौरान आईपीओ बाजार में तेजी बनी रहेगी।
सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट में इक्विटीज के प्रमुख हेमांग कपासी ने कहा कि 70,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेष वर्ष के लिए 40 आईपीओ लाइन में हैं।
शेयर बाजारों के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार निरमा समूह की कंपनी नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन और कारट्रेड टेक सोमवार को अपनी शुरुआती शेयर बिक्री शुरू करेंगी।
वही एपटस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस और केमप्लास्ट सनमार मंगलवार को सार्वजनिक आवेदन के लिए बोलियां प्राप्त करेंगी।
कंपनिया दरअसल कर्ज को चुकाने, पूंजीगत खर्च की जरुरत और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए धन जुटा रही हैं। इसके अलावा आईपीओ के तहत मौजूदा शेयरधारक कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं।
सीमेंट निर्माता नुवोको विस्टास के आईपीओ में 1,500 करोड़ रुपये के शेयरों का ताजा निर्गम का प्रस्ताव शामिल है। इसमें प्रवर्तक नियोगी एंटरप्राइज द्वारा 3,500 करोड़ रुपये की बिक्री का प्रस्ताव भी है। कंपनी इसके लिए 560-570 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर नौ अगस्त को आवेदन की प्रक्रिया खोलेगी, जो 11 अगस्त को समाप्त होगी।
इसके अलावा कारट्रेड के आईपीओ में पूरी तरह से 18,532,216 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) होगी। कंपनी इसके लिए 1,585-1,618 रुपये मूल्य पर नौ से 11 अगस्त के बीच आईपीओ खोलेगी।
वही एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम तथा प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 64,590,695 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। कंपनी 346-353 रुपये के मूल्य पर 10 से 12 अगस्त के लिए अपना आईपीओ खोलेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)