![खेल की खबरें | राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायट्स के बीच आईपीएल मैच का स्कोर खेल की खबरें | राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायट्स के बीच आईपीएल मैच का स्कोर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/04/sports_default_img-380x214.jpg)
जयपुर, 24 मार्च राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायट्स के बीच रविवार को यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच का स्कोर इस प्रकार रहां
राजस्थान रॉयल्स :
यशस्वी जायसवाल का पंड्या बो मोहसिन खान 24
जोस बटलर का राहुल बो नवीन उल हक 11
संजू सैमसन नाबाद 82
रियान पराग का सब बो नवीन उल हक 43
शिमरोन हेटमायर का राहुल बो रवि बिश्नोई 05
ध्रुव जुरेल नाबाद 20
अतिरिक्त : 08
कुल : 20 ओवर में चार विकेट पर : 193 रन
विकेट पतन : 1-13, 2-49, 3-142, 4-150
गेंदबाजी :
मोहसिन खान 4-0-45-1
नवीन उल हक 4-0-41-2
क्रुणाल पंड्या 4-0-19-0
रवि बिश्नोई 4-0-38-1
यश ठाकुर 3-0-43-0
आयुष बडोनी 1-0-6-0
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)