IPL 2024 Auction: नयी दिल्ली, तीन नवंबर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सत्र से पहले खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी, जबकि टीम में खिलाड़ियों को बनाए रखने की सूची सौंपने की समय सीमा 26 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. आईपीएल के एक अधिकारी ने पीटीआई से इसकी पुष्टि की. आमतौर पर खिलाड़ियों को बरकरार रखने की समय सीमा 15 नवंबर होती है लेकिन शुक्रवार को सभी फ्रेंचाइजी को सूचित किया गया कि खिलाड़ियों को टीम में बनाये रखने की समय सीमा 26 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. यह भी पढ़ें: भारत में नहीं बल्कि इस देश में होगा आईपीएल 2024 का ऑक्शन, सामने आई तारीख; यहां जानें पूरी खबर
आईपीएल के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘ हां इस समय सीमा को 26 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है.’’
यह भी पहली बार होगा कि आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी भारत के बाहर आयोजित की जाएगी.
आईपीएल के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बड़ी संख्या में शादियों के कारण होटल की उपलब्धता एक मुद्दा हो सकती है. यही कारण है कि हमने इसे दुबई में आयोजित करने का फैसला किया है.’’
सभी 10 आईपीएल टीमों का पर्स (खिलाड़ियों के बोली के लिए रकम) पिछली नीलामी में उपलब्ध 95 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)