नयी दिल्ली, 11 दिसंबर इंडियन आयल कार्पोरेशन (आईओसी) ने अपने पांच किलो के एलपीजी सिलेंडर को ‘‘छोटू’’नाम दिया है। कंपनी ने शु्क्रवार को इसकी जानकारी दी।
आईओसी का यह छोटा सिलेंडर विभिन्न बिक्री केन्द्रों पर आसानी से उपलब्ध है। आईओसी के पेट्रोल पंप से लेकर, इंडाने एलपीजी वितरकों, किराना स्टोरों पर यह उपलब्ध है। इस सिलेंडर को केवल पहचान पत्र दिखाकर लिया जा सकता है। इसके लिये आवास पते का पहचान कार्ड आदि दिखाने की आवश्यकता नहीं है।
कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आईओसी के चेयरमैन एस एम वैद्य ने बाजार मूल्य पर बेचे जाने वाले पांच किलो के ‘‘छोटू’’ सिलेंडर को एक संक्षिप्त आभासी आयोजन में जारी किया। यह सिलेंडर पूरे देश में उपलब्ध होगा।
पांच किलो का यह छोटा सिलेंडर निम्न आय वर्ग के लोगों और युवाओं के बीच काफी प्रचलित हैं। जो पेशेवर अकेले रहते हैं और जिनके पास परंपरागत 14.2 किलों का सिलेंडर खरीदने के लिये पैसे नहीं होते हैं उनके बीच यह सिलेंडर काफी उपयोग में लाया जाता है।
आईओसी का कहना है कि यह नया नाम ग्राहकों के बीच पसंद किया जायेगा और अब उनके लिये पांच किलो का सिलेंडर इसका नाम लेकर खरीदने में आसान होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)