जरुरी जानकारी | बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति 7.30 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

नयी दिल्ली, 16 अगस्त स्थानीय शेयर बाजारों में जोरदार तेजी के बीच शुक्रवार को निवेशकों की संपत्ति में 7.30 लाख करोड़ रुपये का बड़ा उछाल देखा गया।

बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,330.96 अंक यानी 1.68 प्रतिशत उछलकर दो सप्ताह के उच्चस्तर 80,436.84 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने पिछले दो महीनों में किसी एक कारोबारी सत्र में सर्वाधिक बढ़त भी दर्ज की।

इस तेजी का असर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण पर पड़ा और यह एक ही सत्र में 7,30,389.86 करोड़ रुपये बढ़ गया।

इसी के साथ इन कंपनियों का सम्मिलित रूप से बाजार पूंजीकरण बढ़कर 4,51,59,833.55 करोड़ रुपये (5.38 लाख करोड़ डॉलर) हो गया।

सेंसेक्स के अलावा बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी क्रमशः 1.80 प्रतिशत और 1.70 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)