नयी दिल्ली, दो अगस्त घरेलू शेयर बाजार में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आने से शुक्रवार को एक ही दिन में निवेशकों की संपत्ति 4.46 लाख करोड़ रुपये घट गई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूंचकांक सेंसेक्स 885.60 अंक यानी 1.08 प्रतिशत गिरकर 80,981.95 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट रही।
बीएसई पर सूचीबद्ध कुल 4,033 शेयरों में से 2,311 शेयरों में गिरावट आई, 1,616 में तेजी आई और 106 में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह व्यापक बाजार में समग्र कमजोरी को दर्शाता है।
इस वजह से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 4,46,003.7 करोड़ रुपये घटकर 4,57,16,946.13 करोड़ रुपये (5.46 लाख करोड़ डॉलर) रह गया।
व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.58 प्रतिशत तथा मिडकैप में 1.19 प्रतिशत की गिरावट आई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)