जरुरी जानकारी | कैमकॉन स्पेशियलिटी केमिकल्स के आईपीओ को निवेशकों का जबर्दस्त समर्थन

नयी दिल्ली, 23 सितंबर कैमकॉन स्पेशियलिटी केमिकल्स के प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों का जबर्दस्त समर्थन मिला है। कंपनी का आईपीओ बुधवार को बोली लगाने के अंतिम दिन इसके तय आकार के 149 गुणा अभिदान पाने में सफल रहा है।

कंपनी के आईपीओ में 65,47,061 शेयरों की पेशकश की गई थी, जिसके लिये निवेशकों से 97,64,26,440 शेयरों के लिये बोलियां लगाई है। निर्गम के जरिये कंपनी 318 करोड़ रुपये जुटायेगी।

यह भी पढ़े | Aadhaar-Ration Card Linking Last Date: क्या आपने अपना आधार और राशन कार्ड किया लिंक? ऑनलाइन करवाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स.

आईपीओ के तहत पात्र संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 113.40 गुणा अभिदान प्राप्त हुआ है। गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 450.52 गुणा और खदरा निवेशकों की श्रेणी में 40.40 गुणा आवेदन प्राप्त हुये हैं।

इस महीने की शुरुआत में हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नालॉजीज के आईपीओ को भी 151 गुणा बोलियां प्राप्त हुई थी।

यह भी पढ़े | Farm Bills 2020: अपनी ही सरकार के खिलाफ अकाली दल पंजाब में 25 सितंबर को करेगा ‘चक्का जाम’.

कैमकॉन स्पेशियलिटी कैमिकल्स ने इससे पहले शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 95 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

कंपनी ने आईपीओ के तहत शेयर का मूल्य दायरा 338- 340 रुपये तय किया था। कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल अपनी विनिर्माण गतिविधियों का विस्तार करने और कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने में करेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)