जरुरी जानकारी | बाजार में चार दिन से जारी गिरावट से निवेशकों को लगी 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक की चपत

नयी दिल्ली, 27 जनवरी शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट के कारण निवेशकों को 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक की चपत लगी है।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 937.66 अंक यानी 1.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,409.93 अंक पर बंद हुआ।

यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब बाजार नीचे आया है। कुल मिलाकर चार सत्रों में सेंसेक्स 2,382.19 अंक यानी 4.78 प्रतिशत टूट चुका है।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8,07,025.09 करोड़ रुपये घटकर 1,89,63,547.48 करोड़ रुपये पर आ गया।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 नुकसान में जबकि 6 लाभ में रहे। सेंसेक्स के जिन शेयरों में बड़ी गिरावट आयी, उनमें एक्सिस बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, डा. रेड्डीज, एचडीएफसी और एशियन पेंट शामिल हैं। इनमें 4.05 प्रतिशत तक की गिरावट आयी।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘केंद्रीय बजट और वायदा एवं विकल्प खंड के सौदों के निपटान से पहले बाजार में बिकवाली दबाव बढ़ा है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)