
भोपाल, 15 फरवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मध्यप्रदेश दौरे से पहले कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने शनिवार को राज्य के एक भाजपा मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि वह इस बारे में जानकारी देने के लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सिंघार के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह खुद ही अपनी पार्टी में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री 24 फरवरी को यहां दो दिवसीय वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2025 का उद्घाटन करेंगे।
विधानसभा में विपक्ष के नेता सिंघार ने कहा, ‘‘यदि आप मध्यप्रदेश में उद्योगपतियों को आकर्षित करना चाहते हैं, तो राज्य में भ्रष्टाचार को समाप्त करें, अन्यथा कोई निवेश नहीं होगा।’’
उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिख रहा हूं, जिसमें राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में बताने के लिए, अन्य विधायकों के साथ उनसे मुलाकात का अनुरोध करूंगा।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अक्सर कहते हैं कि भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने की उनकी नीति है और अब इसकी परीक्षा होगी।
सिंघार ने कहा, ‘‘हम (कांग्रेस) उद्योगपतियों का मध्यप्रदेश में स्वागत करते हैं। हम चाहते हैं कि मध्यप्रदेश एक विकसित राज्य बने। लेकिन अगर मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त होंगे तो उद्योगपति मध्यप्रदेश नहीं आएंगे।’’
सिंघार ने आरोप लगाया कि पिछली भाजपा सरकार में परिवहन मंत्री रहे गोविंद सिंह राजपूत के सहयोगियों ने 2019 से 2024 तक 1,500 करोड़ रुपये से 2,000 करोड़ रुपये तक की संपत्ति खरीदी।
कांग्रेस के पूर्व नेता राजपूत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी हैं। वह फिलहाल राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री हैं।
सिंघार ने यह आरोप भी लगाया कि परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा मंत्री राजपूत से जुड़े थे।
दिसंबर में, लोकायुक्त पुलिस ने शर्मा से जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी के बाद 2.87 करोड़ रुपये नकदी समेत लगभग आठ करोड़ रुपये की जब्ती की थी।
आयकर विभाग ने शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौड़ की कथित तौर पर स्वामित्व वाली एक कार से 10 करोड़ रुपये से अधिक नकदी और 50 किलोग्राम से अधिक सोना भी जब्त किया।
सिंघार ने कागजों का एक बंडल भी दिखाया और दावा किया कि ये शर्मा और राजपूत के खिलाफ सबूत हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अगर परिवहन विभाग के घोटाले के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो हम अदालत का रुख करेंगे।’’
राजपूत की ओर से तत्काल इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन भाजपा की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख आशीष अग्रवाल ने सिंघार के आरोपों पर प्रतिक्रिया देने के लिए संवाददाता सम्मेलन किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता खुद ‘‘भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।”
उन्होंने कहा, ‘‘जिनका खाता-बही गड़बड़ है, वे दूसरों से हिसाब मांगते हैं।’’
अग्रवाल ने दावा किया कि जब सिंघार पार्टी के झारखंड प्रभारी थे, तब उन पर कांग्रेस के टिकट बेचने के आरोप लगे थे।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करती हैं।
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी ईमानदारी से काम कर रही हैं। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। कांग्रेस को सस्ती लोकप्रियता पाने से बचना चाहिए।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)