जरुरी जानकारी | कपड़ा क्षेत्र में पीएम मित्र, पीएलआई योजना से 95,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद: सचिव

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर कपड़ा सचिव रचना शाह ने सोमवार को कहा कि देश के कपड़ा क्षेत्र में अगले तीन से पांच साल में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क और मानव निर्मित कपड़ों तथा तकनीकी कपड़ा उत्पादों के लिए पीएलआई योजना से 95,000 करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि कपड़ा क्षेत्र दो योजनाओं के अलावा एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) जैसे कई अन्य माध्यमों से भी निवेश आकर्षित करेगा। मानव निर्मित कपड़े, परिधान और तकनीकी कपड़ा जैसे ‘उभरते क्षेत्रों’ को बढ़ावा देने पर सरकार का पूरा ध्यान है।

कपड़ा सचिव ने कहा कि अगले साल फरवरी में होने वाले ‘भारत टेक्स 2025’ में न केवल समझौते बल्कि निवेश और व्यापार सृजन के संदर्भ में ‘काफी ठोस परिणाम’ आने की उम्मीद है।

देश के कपड़ा उद्योग को वैश्विक ब्रांड के रूप में स्थापित करने के मकसद से ‘भारत टेक्स 2025’ का दूसरा संस्करण 14 से 17 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा।

यह प्रदर्शनी तकनीकी कपड़ा और परिधान से जुड़े उत्पादों पर विशेष रूप से केंद्रित रहेगी। इस चार दिन की प्रदशर्नी में 5,000 से अधिक उद्यमी अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे।

सचिव ने कहा, ‘‘हमारे पास सात टेक्सटाइल पार्क हैं। उनमें से प्रत्येक से 10,000 करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद है। यह करीब 70,000 करोड़ रुपये बनता है। इसके अलावा तकनीकी और मानव निर्मित कपड़ों के लिए पीएलआई (उत्पादन आधारित प्रोत्साहन) योजना के तहत 25,000 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है।

उन्होंने पीटीआई- से कहा कि पीएलआई के तहत कुछ निवेश पहले ही होने लगा है और अगले तीन से पांच साल में बड़े निवेश आने की उम्मीद है। इसके अलावा निश्चित रूप से बहुत सारे अन्य निवेश भी होंगे। इसमें एफडीआई और अन्य स्रोतों से होने वाले निवेश शामिल हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)