मध्यप्रदेश में 1.1 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने सिंथेटिक ड्रग एमडीएमए की खेप के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया . बरामद नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत 1.1 करोड़ रुपये है . पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी .

प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट्स: Pixabay)

इंदौर, 7 अगस्त : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर जिले में पुलिस ने सिंथेटिक ड्रग एमडीएमए की खेप के साथ एक अंतरराज्यीय तस्कर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया . बरामद नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत 1.1 करोड़ रुपये है . पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी . अपराध निरोधक शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गुरुप्रसाद पाराशर ने संवाददाताओं को बताया कि मुखबिर की सूचना पर अय्यूब शाह (40) को प्रदेश के सांवेर क्षेत्र में इंदौर-उज्जैन मार्ग पर पकड़ा गया. पाराशर ने बताया, "शाह की पीठ पर टंगे बैग से 1.1 किलोग्राम एमडीएमए बरामद किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस नशीले पदार्थ की कीमत 1.1 करोड़ रुपये आंकी जा रही है."

उन्होंने जांच के हवाले से बताया कि मूलत: मंदसौर का रहने वाला शाह मध्यप्रदेश के साथ ही राजस्थान, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में दलालों के माध्यम से एमडीएमए की कथित तौर पर तस्करी करता है. पाराशर ने बताया, "शाह के तार उस बड़े गिरोह से जुडे़ हैं जिसके कब्जे से पांच जनवरी को इंदौर में 70 किलोग्राम एमडीएमए जब्त किया गया था." उन्होंने बताया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस के छेड़े गए "ऑपरेशन प्रहार" के तहत पिछले सात महीने में इस गिरोह के 34 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अधिकारी ने बताया कि इनमें हैदराबाद का एक दवा कारखाना संचालक समेत अलग-अलग राज्यों में एमडीएमए की अवैध खरीद-फरोख्त करने वाले लोग शामिल हैं. यह भी पढ़ें : DL New Rule: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब नहीं काटने पड़ेंगे RTO के चक्कर, सरकार ने बनाया यह नया नियम

उन्होंने बताया कि एमडीएमए को "एक्स्टसी" और "म्याऊं-म्याऊं" के नाम से भी जाना जाता है और इस सिंथेटिक ड्रग (मानव निर्मित रसायनों से बना नशीला पदार्थ) के अवैध कारोबार में गिरफ्तार आरोपियों ने पब, जिम, डिस्को, डांस बार और पार्टियों में उपयोग के लिए भी इसकी आपूर्ति की बात कबूली है.

Share Now

संबंधित खबरें

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया बाणसागर बांध के बैक वाटर में बने आइलैंड रिसॉर्ट का लोकार्पण

Delhi vs Madhya Pradesh, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से रौंदा, रजत पाटीदार ने खेली 66 रनों की तूफानी पारी, मुंबई से होगा खिताबी मुकाबला; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\