इंदौर (मध्यप्रदेश), सात जून देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से मरीजों की मौत की आधिकारिक जानकारी मीडिया के साथ देरी से साझा किये जाने के मामले बार-बार सामने आ रहे हैं और इस विलम्ब से स्वास्थ्य विभाग के रवैये पर सवाल उठ रहे हैं।
ताजा मामले में कोविड-19 से एक मरीज की मौत की जानकारी 16 दिन की देरी से दी गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद यहां अलग-अलग अस्पतालों में तीन मरीजों की मौत हो गयी। इनमें शामिल 61 वर्षीय पुरुष ने एक निजी अस्पताल में 12 दिन तक चले इलाज के बाद 21 मई को दम तोड़ा था।
हालांकि, इस मरीज की मौत की आधिकारिक जानकारी इसके 16 दिन बाद स्वास्थ्य विभाग के शनिवार रात जारी नवीनतम बुलेटिन में दी गयी है।
यह भी पढ़े | Delhi Rainfall: दिल्ली में मौसम ने बदला मिजाज, एक बार फिर चला बारिश का दौर.
इन तीन नये मामलों के बाद जिले में कोविड-19 से दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद 156 पर पहुंच गयी है।
जिले में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों का आधिकारिक ब्योरा देरी से दिये जाने को लेकर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के साथ ही गैर सरकारी संगठन आरोप लगा रहे हैं कि स्वास्थ्य विभाग इन मौतों का खुलासा "अपनी सुविधानुसार" कर रहा है जिससे महामारी के सरकारी आंकड़ों की विश्वसनीयता को लेकर संदेह पैदा होता है।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) एमपी शर्मा ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘हम कोविड-19 से मरीजों की मौत की जानकारी देरी से दिये जाने पर संबंधित अस्पतालों से लगातार जवाब तलब कर रहे हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)