देश की खबरें | उत्तरी दिल्ली से कुख्यात सोनू दरियापुर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 29 जनवरी उत्तरी दिल्ली के बवाना में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद कुख्यात सोनू दरियापुर गिरोह के 22 साल के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मुठभेड़ में वह घायल हो गया है।

उन्होंने बताया कि पूठ खुर्द निवासी कुलदीप उर्फ असलम को एक खुफिया सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया। वह बवाना पुलिस थाने में दर्ज लूट और चोरी के दो मामलों में वांछित था।

पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक देसी पिस्तौल, खाली कारतूस और कथित तौर पर लूटी गयी एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी हे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया सूचना मिलने पर बवाना सेक्टर-3 में आरोपी को पकड़ने की योजना बनायी गयी जहां वह अपनी मोटरसाइकिल पर आया था। जैसे ही उसने पुलिस को देखा तो एक गोली चलायी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी पांच गोलियां चलायीं और उसे पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि कुलदीप को पैर में एक गोली लगी है और उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

उन्होंने बताया कि वह पहले नौ अन्य मामलों में शामिल रहा है और अभी सोनू दरियापुर गिरोह के साथ काम कर रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)