IND vs PAK: आपत्तिजनक नारे लगाने के संबंध में छह लोग हिरासत में

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्वकप मैच के बाद सांबा जिले में लोगों के एक समूह द्वारा कथित रूप से आपत्तिजनक नारे लगाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है.

भारत बनाम पाकिस्तान (Photo Credits: Twitter)

जम्मू, 26 अक्टूबर : भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्वकप मैच के बाद सांबा जिले में लोगों के एक समूह द्वारा कथित रूप से आपत्तिजनक नारे लगाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

इस वीडियो को लेकर सांबा जिले में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन किए. वीडियो में दिखाई देता है कि एक खास समुदाय के 24 से अधिक लोग भारत के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मना रहे हैं और रविवार रात को उन्होंने आपत्तिजनक नारे लगाए. यह भी पढ़ें : Delhi: एनसीबी दफ्तर के बाहर पहुंचे समीर वानखेड़े के समर्थक, उनपर लगे आरोप को निराधार बताया

सांबा की उपायुक्त अनुराधा गुप्ता ने कहा, ‘‘इस संबंध में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और जांच चल रही है.’’

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के लिए और लोगों को बुलाया जा सकता है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 2 Full Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा; यहां देखें दूसरे दिन का पूरा हाइलाइट्स

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में पाकिस्तान ने बनाए 3 विकेट खोकर 88 रन, मार्को जानसन ने चटकाए दो विकेट; यहां देखें दूसरे दिन का स्कोरकार्ड

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\