जरुरी जानकारी | इंडिगो 10 अतिरिक्त ए320 नियो विमान का ऑर्डर देगी

नयी दिल्ली, चार सितंबर देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने 10 और ए320 नियो श्रृंखला के विमानों का ऑर्डर देने का फैसला किया है।

ये विमान एयरलाइन द्वारा पूर्व में दिए गए 1,000 विमानों के ऑर्डर के अतिरिक्त होंगे।

इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि उसके निदेशक मंडल ने सोमवार को अपनी बैठक में ‘‘एयरबस के साथ 10 अतिरिक्त ए320 नियो विमानों का ऑर्डर देने और खरीद समझौते में संशोधित करार को जोड़ने की मंजूरी दे दी है।’’

कंपनी ने बताया कि ‘‘ ये 10 विमान 2019 के मूल 300 विमान ऑर्डर का हिस्सा होंगे।’’

इंडिगो ने करीब दो महीने पहले एयरबस से 500 छोटे आकार के विमान खरीदने के लिए एक ऑर्डर देने की घोषणा भी की थी। यह एयरलाइन द्वारा अबतक की सबसे बड़ी विमान खरीद में से एक थी।

इंडिगो अभी 300 से अधिक विमानों का परिचालन करती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)