Asian Games 2023 Medals Tally On 30 Sep: एशियन गेम्स में शनिवार को इन खिलाड़ियों ने भारत को दिलाया मेडल, यहां जानें कैसा रहा भारतीय एथलीटो के लिए कल का दिन

एशियाई खेलों में शनिवार को भारत के पदक जीतने वाले खिलाड़ी और टीम इस प्रकार रहे

रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले (Photo Credits: Twitter)

हांगझोउ, 30 सितंबर एशियाई खेलों में शनिवार को भारत के पदक जीतने वाले खिलाड़ी और टीम इस प्रकार रहे. यह भी पढ़ें: एशियाई गेम्स में भारत का आठवें दिन का कार्यक्रम, देखें कल का फूल शेड्यूल

क्रम खिलाड़ी/टीम स्पर्धा पदक

1. रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले टेनिस मिश्रित युगल स्वर्ण

2. अभय सिंह, सौरव घोषाल, महेश मंगावंकर और हरेंद्र पाल सिंह संधू स्क्वाश पुरूष टीम स्वर्ण

3. सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम रजत

4. कार्तिक कुमार 10,000 मीटर रेस स्पर्धा रजत

5. गुलवीर सिंह 10,000 मीटर रेस स्पर्धा कांस्य

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\