ओसियेक (क्रोएशिया), 26 जून सौरभ चौधरी और मनु भाकर की भारतीय जोड़ी शनिवार को यहां आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक के लिये जबकि अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल की जोड़ी कांस्य पदक के लिये निशाना लगायेगी।
भारत ने प्रतियोगिता के तीसरे दिन कम से कम एक रजत पदक पक्का कर लिया। सौरभ और मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के अंतिम क्वालीफिकेशन दौर में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर (387) बनाया और स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह बनायी।
अब स्वर्ण पदक मुकाबले में उनकी भिड़ंत रूस की विटालिना बातसाराशकिना और आर्टेम चेरनोयूसोव की जोड़ी से होगी।
वहीं अभिषेक और यशस्विनी की जोड़ी भी पदक की दौड़ में हैं, दोनों अंतिम क्वालीफाइंग दौर में 386 के कुल स्कोर से तीसरे स्थान पर रहे जिससे उन्होंने कांस्य पदक मैच में जगह पक्की की, जहां उनका सामना गोलनौश सेबघाटोलाही और जावाद फोरोघी की ईरानी जोड़ी से होगा।
लेकिन भारतीय राइफल निशानेबाजों के लिये 10 मीटर एयर मिश्रित स्पर्धा में दिन खराब रहा। दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहीं। इलावेनिल वलारिवान और दिव्यांश सिंह पंवार की जोड़ी दूसरे क्वालीफिकेशन दौर में पहुंची जिसमें वे 416.1 अंक के कुल स्कोर से छठे स्थान पर रहे।
अंजुम मौदगिल और दीपक कुमार की जोड़ी पहले क्वालीफाइंग की बाधा पार नहीं कर सकीं और 15वें स्थान पर हीं।
भारत ने अब तक इस प्रतियोगिता में दो पदक जीते हैं। सौरभ चौधरी ने पुरूष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में शुरूआती दिन कांस्य पदक जीता था। वहीं मनु, यशस्विनी और राही सरनोबत की पिस्टल महिला टीम ने दूसरे दिन कांसा जीता था।
तोक्यो ओलंपिक से पहले यह भारतीय निशानेबाजी टीम का अंतिम टूर्नामेंट है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)