जरुरी जानकारी | देश का कोयला उत्पादन जनवरी में 13 प्रतिशत बढ़कर 8.99 करोड़ टन पर

नयी दिल्ली, तीन फरवरी देश का कोयला उत्पादन जनवरी, 2023 में 12.94 प्रतिशत बढ़कर 8.99 करोड़ टन हो गया। कोयला मंत्रालय ने शुक्रवार को यह दी।

पिछले साल इसी महीने में कोयला उत्पादन 7.96 करोड़ टन रहा था।

कोयला मंत्रालय के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, ‘‘कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) और निजी इस्तेमाल वाली खानों/व अन्य ने उत्पादन में क्रमशः 11.44 प्रतिशत, 13.93 प्रतिशत और 22.89 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।’’

पिछले महीने के दौरान 37 प्रमुख कोयला खदानों में से 28 खानों ने अपनी क्षमता पर 100 प्रतिशत से अधिक उत्पादन किया, और अन्य तीन खानों में उत्पादन 80 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच रहा।

आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल जनवरी के 6.27 करोड़ टन की तुलना में पिछले महीने के दौरान बिजली संयत्रों को आपूर्ति 8.01 प्रतिशत बढ़कर 6.77 करोड़ टन हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)