जरुरी जानकारी | भारत का कोयला उत्पादन जून में 14 प्रतिशत बढ़कर 8.46 करोड़ टन पर

नयी दिल्ली, दो जुलाई देश का कोयला उत्पादन इस साल जून में 14.49 प्रतिशत बढ़कर 8.46 करोड़ टन हो गया।

सरकार के अस्थायी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। पिछले साल जून में देश का कोयला उत्पादन 7.39 करोड़ टन था।

कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा कि जून में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन 6.31 करोड़ टन था, जो सालाना आधार पर 8.87 प्रतिशत अधिक है।

जून में भारत का कोयला उठाव 8.57 करोड़ टन था, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 10.15 प्रतिशत अधिक है।

इसके अतिरिक्त, 30 जून तक कोयला कंपनियों के पास मौजूद कोयले का भंडार बढ़कर 9.50 करोड़ टन तक पहुंच गया।

बयान में कहा गया, ''यह उछाल 41.68 प्रतिशत की प्रभावशाली वार्षिक वृद्धि को दर्शाता है।’’

मंत्रालय ने कहा कि ताप बिजली संयंत्रों (टीपीपी) में कोयले का भंडार भी बढ़कर 4.67 करोड़ टन हो गया, जो सालाना आधार पर 30.15 प्रतिशत अधिक है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)