पुणे, 26 अक्टूबर यशस्वी जायसवाल के नाबाद 46 रन की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन जीत के लिये 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लंच तक एक विकेट पर 81 रन बना लिये ।
भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (आठ) का विकेट सस्ते में गंवा दिया जो बायें हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनेर का शिकार हुए ।
जायसवाल ने दूसरी गेंद पर ही छक्का लगाया और तीन छक्कों की मदद से 46 रन बनाकर खेल रहे हैं । शुभमन गिल 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं ।
भारत को दूसरा टेस्ट जीतकर श्रृंखला में वापसी के लिये 278 रन और बनाने हैं । पहली पारी में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय बल्लेबाज वापसी की कोशिश में हैं ।
पहली पारी में सात विकेट लेने वाले सेंटनेर ने रोहित को कैच आउट कराया ।
इससे पहले न्यूजीलैंड टीम कल के स्कोर पांच विकेट पर 198 रन से आगे खेलते हुए 255 रन पर आउट हो गई । ग्लेन फिलिप्स 48 रन बनाकर नाबाद रहे । उन्हें एक जीवनदान मिला जब अश्विन की गेंद पर पहली स्लिप में रोहित कैच नहीं लपक पाये ।
रविंद्र जडेजा ने टॉम ब्लंडेल को बोल्ड किया । वह 83 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुए । टिम साउदी (0), मिचेल सेंटनेर (4) और ऐजाज पटेल (1) भी टिक नहनीं सके । कीवी टीम 69 . 4 ओवर में 255 रन पर आउट हो गई ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)