क्वींसटाउन, 12 फरवरी : कप्तान मिताली राज के अर्धशतक के अलावा भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर नाकाम रहे और न्यूजीलैंड ने पहला महिला एक दिवसीय क्रिकेट मैच शनिवार को 62 रन से जीत लिया . पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने वाली न्यूजीलैंड टीम के लिये सूजी बेट्स ने 111 गेंद में 106 रन बनाये जिसकी मदद से मेजबान ने 275 रन का स्कोर बनाया . जवाब में भारतीय टीम 49 . 4 ओवर में 213 रन पर आउट हो गई . अपना 221वां वनडे खेल रही 39 वर्ष की मिताली ने शानदार फॉर्म कायम रखते हुए पिछली 11 पारियों में सातवां अर्धशतक जड़ा . उन्होंने 73 गेंद में छह चौकों की मदद से 59 रन बनाये .
भारतीय महिला टीम ने पिछले वनडे में गत वर्ष सितंबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़े लक्ष्य 265 रन को हासिल करके जीत दर्ज की थी . उस जीत के साथ भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया का 26 मैचों का जीत का सिलसिला भी तोड़ा था . मिताली ने वनडे क्रिकेट में चार अलग अलग टीमों आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड , श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक एक हजार रन पूरे करने के साथ ही चार्लोट एडवडर्स की बराबरी भी कर ली . न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला वनडे में एक हजार रन पूरे करने वाली वह पहली भारतीय क्रिकेटर हो गई . यस्तिका भाटिया ने उनका बखूबी साथ दिया तो तीसरे नंबर पर उतरी . उन्होंने 63 गेंद में 41 रन बनाये और दोनों ने 88 रन की साझेदारी की . यह भी पढ़ें : IPL 2022 Mega Auction: कुछ देर में शुरू होगी नीलामी, इन खिलाड़ियों पर सबसे पहले लगेगी बोली
हेली जेनसेन की शॉर्ट गेंद पर हालांकि वह अपना विकेट गंवा बैठी . इसके बाद कोई भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सकीं . जेस केर ने 35 रन देकर चार विकेट लिये और भारतीय टीम 49 . 4 ओवर में 213 रन पर आउट हो गई . इससे पहले भारत को एकमात्र टी20 मैच में 18 रन से पराजय झेलनी पड़ी थी . भारत को हरमनप्रीत कौर के खराब फॉर्म का खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है . बिग बैश लीग में ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रही हरमनप्रीत ने 22 गेंद में 10 रन बनाये .
पिछली पांच पारियों में उनका स्कोर 10, 16, 19, 1 और नाबाद 30 रहा है . चार मार्च से शुरू हो रहे विश्व कप से पहले भारत के लिये यह चिंता का सबब है . स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के पृथकवास का समय बढाये जाने से भी भारत की बल्लेबाजी कमजोर लग रही है . इससे पहले न्यूजीलैंड के लिये सूजी ने अपना 11वां वनडे शतक लगाया लेकिन भारत ने आखिरी पांच विकेट 25 रन के भीतर लेकर मेजबान को 48 . 1 ओवर में 275 रन पर रोक दिया . सूजी को 14 के स्कोर पर जीवनदान भी मिला जब पूजा वस्त्राकर की गेंद पर राजेश्वरी गायकवाड़़ ने प्वाइंट में उनका कैच छोड़ा . इसका पूरा फायदा उठाकर सूजी ने 111 गेंद में 10 चौकों की मदद से 106 रन बनाये .