IND W Beat ENG W, 3rd T20I: तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, 2-1 से गंवाई सीरीज

विकेटकीपर जोन्स ने अमनजोत के खिलाफ दो चौके तो वहीं नाइट ने श्रेयंका पाटिल के खिलाफ छक्का जड़कर रन गति को तेज करने की कोशिश की लेकिन इशाक ने 12वें ओवर में लगातार गेंदों पर जोन्स और डेनिएल गिब्सन (शून्य) को पवेलियन की राह दिखायी.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की 48 रन की पारी के दम पर भारतीय महिला टीम ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को यहां इंग्लैंड को पांच विकेट से शिकस्त देकर सांत्वना जीत दर्ज की. तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती दोनों मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. श्रृंखला 2-1 से इंग्लैंड के नाम रही.

इंग्लैंड को 20 ओवर में 126 रन पर आउट करने के बाद भारत ने एक ओवर शेष रहते पांच विकेट पर 130 रन बनाकर जीत दर्ज की. भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 48 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़ने के अलावा दूसरे विकेट के लिए जेमिमा रोड्रिग्स (33 गेंद में 29 रन) के साथ 57 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी. IND W Beat ENG W 3rd T20 Live score Update: तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से रौंदा, स्मृति मंधाना ने खेली शानदार पारी

अमनजोत कौर ने चार गेंद में तीन चौके की मदद से नाबाद 13 रन बनाकर प्रभावित किया. कप्तान हरमनप्रीत कौर छह रन पर नाबाद रही. रेणुका सिंह (23 रन पर दो विकेट) ने शुरुआती ओवर में टीम को सफलता दिलाई जबकि सैका इशाक (22 रन पर तीन विकेट) और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’  श्रेयंका पाटिल (19 रन पर तीन विकेट) की स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी ने बीच के ओवरों में इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसकर रखा.

अमनजोत कौर ने पारी की आखिरी दो गेंदों पर विकेट चटकाये. इंग्लैंड के लिए कप्तान हीथर नाइट ने सबसे ज्यादा 52 रन का योगदान दिया. उन्होंने आखिरी ओवरों में चार्ली डीन (नाबाद 16) के साथ नौवें विकेट के लिए 32 गेंद में 52 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला.

नाइट ने 42 गेंद की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाने के अलावा चौथे विकेट के लिए एमी जोन्स (21 गेंद में 25 रन) के साथ 41 रन की साझेदारी की. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की सलामी जोड़ी एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही.

शेफाली वर्मा (छह रन) तीसरे ओवर में फ्रेया केम्प की गेंद पर बोल्ड हो गयी. मंधाना को इसके बाद जेमिमा का अच्छा साथ मिला. दोनों ने सतर्कता से बल्लेबाजी करते हुए विकेट बचाने पर ध्यान दिया. इस बीच जेमिमा ने पांचवें ओवर में डीन और छठे ओवर में महिका गौर के खिलाफ चौके लगाये.

पावरप्ले के आखिरी ओवरी ओवर में मंधाना ने भी चौका लगाया. रोड्रिग्स ने एक्लेस्टोन के खिलाफ दो चौके लगाये तो वही मंधाना ने इसी गेंदबाज के खिलाफ नौवें ओवर में छक्का लगाकर टीम का अर्धशतक पूरा किया. बायें हाथ की इस सलामी बल्लेबाज ने 11वें ओवर में फ्रेया केम्प के खिलाफ अपनी पारी का दूसरा छक्का जड़ा.

अगले ओवर में डीन ने जेमिमा को पगबाधा कर दूसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी को तोड़ा. जेमिमा ने 33 गेंद में चार चौके की मदद से 29 रन बनाये. भारतीय टीम को आखिरी सात ओवर में 57 रन की जरूरत थी और क्रीज पर आयी दीप्ति शर्मा (12)  ने 14वें ओवर में डेनिएल गिब्सन के खिलाफ चौके से खाता खोला.

इसी ओवर में मंधाना ने भी गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा. दोनों ने 15वें ओवर में कैप्सी के खिलाफ भी एक-एक चौका जड़ा. दीप्ति 16वें ओवर में केम्प की गेंद को विकेटकीपर जोन्स के दस्तानों में खेल बैठी. टीम ने हालांकि इसी ओवर में रनों का शतक पूरा किया.

मंधाना ने एक्लेस्टोन की गेंद पर स्कूप शॉट पर विकेट के पीछा चौका लगाया लेकिन अगली गेंद को कवर क्षेत्र में खड़ी सोफिया डंकले के हाथ में खेल कर अर्धशतक पूरा करने से चूक गयी. इस गेंदबाज  ने अपने अगले ओवर में रिचा घोष (दो) को बोल्ड कर भारतीय खेमे में चिंता बढ़ा दी लेकिन अमनजोत ने क्रीज पर आते ही तीन चौके लगाकर टीम को जीत दिला दी.

इससे पहले तेज गेंदबाज रेणुका ने पहले ओवर में ही मैया बाउचियर को खाता खोले बगैर बोल्ड किया लेकिन युवा टिटास साधु के खिलाफ सलामी बल्लेबाज डंकले (11) ने छक्का और चौका जड़ दिया जिससे इंग्लैंड ने ओवर से 16 रन बटोरे.

रेणुका ने आक्रामक तेवर दिखाने वाली डंकले को अपना अगला शिकार बनाया तो वहीं छठे ओवर में गेंदबाजी के लिए आयी  इशाक ने एलिस कैप्सी (सात रन) को जेमिमा के हाथों कैच कराया. पावर प्ले के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 32 रन था.

विकेटकीपर जोन्स ने अमनजोत के खिलाफ दो चौके तो वहीं नाइट ने श्रेयंका पाटिल के खिलाफ छक्का जड़कर रन गति को तेज करने की कोशिश की लेकिन इशाक ने 12वें ओवर में लगातार गेंदों पर जोन्स और डेनिएल गिब्सन (शून्य) को पवेलियन की राह दिखायी.

श्रेयंका ने अगले ओवर में लगातार गेंदों पर बेस हीथ (एक रन) और केम्प (शून्य) का विकेट लेने के बाद 15वें ओवर में  एकलेस्टोन (दो) को आउट कर भारत का दबदबा कायम किया. डीन ने इसके बाद कप्तान नाइट का अच्छे से साथ दिया और दोनों ने 18वें ओवर में रेणुका के खिलाफ एक-एक चौका जड़कर स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया. इंग्लैंड की कप्तान ने आखिरी ओवर में अमनजोत के खिलाफ दो छक्के जड़ 41 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. वह अगली गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में बाउंड्री के पास लपकी गयी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 2nd ODI Match Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से रौंदा, डेरिल मिशेल ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

KL Rahul New Milestone: नाबाद शतकीय पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने रचा इतिहास, इस मामले में ग्लेन फिलिप्स को छोड़ा पीछे

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\