IND-W vs SA-W One-off Test 2024 Day 2: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय महिला टीम ने बनाया रिकॉर्ड सबसे बड़ा स्कोर, दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक साउथ अफ्रीका ने बनाया 236 रन

भारतीय टीम ने शनिवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए छह विकेट पर 603 रन पर पहली पारी घोषित की.

भारत महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला (Photo Credits: Twitter)

चेन्नई, 29 जून भारतीय टीम ने शनिवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए छह विकेट पर 603 रन पर पहली पारी घोषित की. इसके बाद मारिजाने काप और सुने लुस की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में स्टंप तक चार विकेट पर 236 रन बना लिये थे. मेजबान टीम ने बीती रात के चार विकेट पर 525 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया. अपना पांचवां टेस्ट खेल रही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लंबे प्रारूप में अपना पहला अर्धशतक बनाया और 115 गेंद में 69 रन की पारी खेली जबकि ऋचा घोष ने भी भारत का दबदबा जारी रखते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ 86 रन की पारी खेली. यह भी पढ़ें: महिला टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर बनाने के लिए चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दी बधाई, देखें पोस्ट

इन दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी निभायी. भारत ने 576 रन बनाते ही महिला टेस्ट क्रिकेट में आस्ट्रेलिया द्वारा बनाया पिछला नौ विकेट पर 575 रन का सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. हरमनप्रीत के टुमी सेखुखुने की गेंद पर पगबाधा आउट होते ही 593 रन पर यह साझेदारी टूट गयी. इसके 10 रन बाद ही ऋचा भी नोनकुलुलेको मलाबा की गेंद पर पगबाधा आउट हो गयी और भारतीय कप्तान ने पारी घोषित कर दी.

दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम ने भी शानदार जज्बा दिखाते हुए पारी की शुरूआत की जिसमें सुने लुस (65 रन) और मारिजाने (नाबाद 69 रन) की अर्धशतकीय पारियों से स्टंप तक चार विकेट पर 236 बनाने में मदद की. अब टीम भारत से 367 रन से पिछड़ रही है. दक्षिण अफ्रीका के लिए डेल्मी टकर सबसे सफल गेंदबाज रही जिन्होंने 141 रन देकर दो विकेट झटके जबकि मसाबाटा क्लास सबसे फिकायती रहीं.

दक्षिण अफ्रीका ने बल्ले से अच्छी शुरूआत करते हुए लंच ब्रेक तक बिना विकेट गंवाये 29 रन बना लिये थे. लेकिन स्नेह राणा ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लौरा वुलवार्ट (20) को पगबाधा आउट कर 33 रन पर पहला झटका दिया. फिर एनेके बॉश का साथ निभाने लुस उतरीं. इस जोड़ी ने बल्लेबाजों के मुफीद विकेट का पूरा फायदा उठाया और दूसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी निभायी। राणा ने ही इस भागीदारी का अंत किया जब बॉश उनकी गेंद पर दीप्ति शर्मा को कैच दे बैठीं.

अब काप और लुस क्रीज पर थीं.  दक्षिण अफ्रीका ने चाय ब्रेक तक दो विकेट गंवाकर 106 रन बनाये.  अंतिम सत्र में दोनों बल्लेबाजों ने अपने अर्धशतक पूरे करते हुए 93 रन की साझेदारी की जिसका अंत दीप्ति शर्मा ने लुस को पगबाधा आउट कर किया. इससे स्कोर तीन विकेट पर 189 रन हो गया. यह दक्षिण अफ्रीका की इस प्रारूप में तीसरे विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी भी है.

नौ गेंद बाद डेल्मी टकर खाता भी नहीं खोल सकीं और राणा की गेंद का शिकार हुई। काप और नाडिने डि क्लर्क ने मिलकर पांचवें विकेट के लिये स्टंप तक नाबाद 38 रन की साझेदारी निभा ली थी. भारत के लिए राणा ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि दीप्ति शर्मा ने 40 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

India Women To Host West Indies, Ireland For T20 And ODI Series: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाएगी वनडे और टी20 सीरीज, जनवरी में आयरलैंड से भी होगी टक्कर, यहां देखें पूरा शेड्यूल

IND W vs NZ W 3rd ODI 2024 Scorecard: निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज पर 2- 1 से जमाया कब्ज़ा, स्मृति मंधना ने जड़ा शतक, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND W vs NZ W 3rd ODI 2024 Scorecard: न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को दिया 233 रनों का लक्ष्य, ब्रुक हैलीडे ने की धुआंधार बल्लेबाजी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND W vs NZ W 3rd ODI 2024 Dream11 Team Prediction: भारतीय महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला तीसरे वनडे मैच में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटसी प्लेइंग इलेवन

\