
भुवनेश्वर, 16 फरवरी भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग के मैच में रविवार को इंग्लैंड से शूटआउट में 1 . 2 से हार गई जबकि निर्धारित समय तक स्कोर 2 . 2 से बराबर था ।
इंग्लैंड के लिये निर्धारित समय में पेजी गिलोट (40वां मिनट) और टेसा हॉवर्ड (56वां) ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किये । भारत के लिये नवनीत कौर (53वां) और रूतुजा दादोसा पिसल (57वां) ने गोल किये । नवनीत ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया जबकि रूतुजा का फील्ड गोल था ।
शूटआउट में नवनीत ही भारत के लिये गोल कर सकी जबकि कप्तान सलीमा टेटे, सुनेलिता टोप्पो और लालरेम्सियामी नाकाम रहे ।
इंग्लैंड के लिये लिली वाकर और कप्तान सोफी हैमिल्टन ने गोल दागे ।
इस जीत से इंग्लैंड को एक बोनस अंक भी मिल गया । भारत ने शनिवार को पहले चरण में इंग्लैंड को 3 . 2 से हराया था ।
भारत का सामना अब मंगलवार को स्पेन से होगा ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)