देश की खबरें | बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिये भारतीय महिला टीम का ऐलान

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल स्पिनर आशा शोभना और बल्लेबाज साजना सजीवन को बांग्लादेश के खिलाफ 28 अप्रैल से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है ।

लेग स्पिनर शोभना ने महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की खिताबी जीत में अहम भूमिकर निभाते हुए दस मैचों में 12 विकेट लिये थे ।

सजीवन ने मुंबई इंडियंस के लिये सेमीफाइनल में 74 रन बनाये थे ।

टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर होंगी । यह श्रृंखला इसलिये भी अहम है क्योंकि इस साल के आखिर में टी20 विश्व कप भी बांग्लादेश में होना है । सभी पांच मैच सिलहट में खेले जायेंगे ।

आरसीबी की श्रेयांका पाटिल भी टीम में है जबकि डी हेमलता ने अक्टूबर 2022 के बाद वापसी की है ।

मैच 28, 30 अप्रैल, दो मई, छह मई और नौ मई को खेले जायेंगे ।

टीम :

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, डी हेमलता, साजना सजीवन, रिचा घोष, यास्तिका भाटिया, राधा यादव, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटिल, साइका इशाक, आशा शोभना, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधू ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)