राउरकेला, 18 फरवरी दुनिया की तीसरे नंबर की टीम आस्ट्रेलिया को हराकर उलटफेर करने के एक दिन बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को यहां एफआईएच प्रो लीग मैच में फिर रोमांचक और तेज तर्रार हॉकी खेलते हुए अमेरिका को शूटआउट में 2-1 से मात दी।
निर्धारित समय में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं जिसमें भारत के लिए ड्रैग फ्लिकर दीपिका कुमारी ने 19वें मिनट में और अमेरिका के लिए एशले सीसा ने 45वें मिनट में गोल दागा।
शूटआउट में मुमताज खान और सोनिका ने गोल किये जबकि हारने वाली टीम की ओर से लिया क्रोयूस ने गोल किया।
इस जीत के बावजूद भारतीय मुख्य कोच यानेक शॉपमैन खुश नहीं होंगी क्योंकि सविता पूनिया की अगुआई वाली टीम ने मैच के ज्यादातर हिस्से में दबदबा बनाया और मैच में कई पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किये लेकिन इसके बावजूद निर्धारित समय में जीत दर्ज नहीं कर सकी।
भारत ने प्रो लीग के भुवनेश्वर चरण में भी अमेरिका को 3-1 से मात दी थी।
भारत ने घरेलू सरजमीं पर अपना एफआईएच प्रो लीग अभियान पांच हार और तीन जीत से समाप्त किया। इन तीन में से दो जीत अमेरिका के खिलाफ और एक आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)