India at Paris Olympics 2024 Day 14 Schedule: पेरिस ओलंपिक्स के 14वें दिन इन भारतीय एथलीटों के पास मेडल जीतनें का मौका, यहां देखें 9 अगस्त का भारत का पूरा शेड्यूल

पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम का 14वें दिन का कार्यक्रम इस प्रकार है

Olympic Games (img: tw)

India at Paris Olympics 2024 Day 14 Schedule: पेरिस, 9 अगस्त पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम का 14वें दिन का कार्यक्रम इस प्रकार है. पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) का आगाज हो गया हैं. इस बार पेरिस ओलंपिक में भारत (India) के कुल 117 एथलीट नजर आएंगे. जबकि 140 सहायक स्टाफ के साथ खेल अधिकारी भी शामिल हैं. सहयोगी स्टाफ के 72 सदस्यों को सरकार के खर्चे पर मंजूरी मिली है. पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई को हो गया, जो 11 अगस्त तक चलेगा. पिछले टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत के 119 एथलीट ने हिस्सा लिया था, जिन्होंने 7 पदक जीते थे. इनमें नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का भाला फेंक में जीता गया ऐतिहासिक गोल्ड मेडल (Gold Medal) भी शामिल है. हालांकि, कुछ खेलों की शुरुआत तो 24 जुलाई से ही हो गई. यह भी पढ़ेंः हॉकी और नीरज चोपड़ा ने दिलाई भारत को पदक, जानें किस देश ने जीते कितने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल, देखें रैंकिंग के साथ पूरी अंक तालिका

गोल्फ :

महिला व्यक्तिगत वर्ग : अदिति अशोक और दीक्षा डागर : दोपहर 12. 30 से

एथलेटिक्स : महिला चार गुणा 400 मीटर रिले पहला दौर : दोपहर 2 . 10 से

पुरूष चार गुणा 400 मीटर रिले पहला दौर : दोपहर 2 . 35 से

कुश्ती :

पुरूष 57 किलो फ्रीस्टाइल कांस्य पदक मुकाबला : अमन सेहरावत बनाम डारियन तोइ क्रूज (पुएर्तो रिको) रात 9 . 45 से

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका पेरिस ओलंपिक 2024 पदक तालिका में सबसे आगे है, जिसमें उनकी कुल पदक तालिका 55 (30 स्वर्ण, 38 रजत और 35 कांस्य) है. चीन दूसरे स्थान पर जिनके पास कुल 73 मेडल है जिसमे (29 स्वर्ण, 25 रजत और 19 कांस्य) हैं. ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर जिनके पास कुल 45 मेडल है जिसमे (18 स्वर्ण, 13 रजत और 14 कांस्य) हैं. टीम इंडिया ने अभी तक मात्र 5 मेडल जीती हैं. तीन ब्रोंज मेडल शूटिंग में आया  है. 1 हॉकी मेस टीम और एल जेवलिन में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\