Glenn McGrath On Mohammed Shami: आस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का बड़ा बयान, कहा- भारतीय तेज आक्रमण के पास अभी बहुत कुछ है, बढती उम्र के मोहम्मद शमी को जेम्स एंडरसन से सीखना चाहिये
मोहम्मद शमी और जेम्स एंडरसन (Photo Credits: Twitter)

चेन्नई: आस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का मानना है कि भारत के मौजूदा तेज आक्रमण के पास अभी भी देने के लिये बहुत कुछ है और मोहम्मद शमी को लंबे कैरियर के लिये इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन से सीखना चाहिये. मैकग्रा ने एमआरएफ पेस फाउंडेशन के एक कार्यक्रम से इतर पीटीआई से कहा,‘‘हमें अगली पीढी के तेज गेंदबाजों का इंतजार करना होगा. अभी जसप्रीत बुमराह के पास काफी समय है. मोहम्मद शमी की उम्र होने लगी है लेकिन अभी उसके भीतर काफी क्रिकेट बाकी है. मौजूदा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण अभी बहुत कुछ दे सकता है.’’ Yashasvi Jaiswal New Milestone: महज 22 साल की उम्र में यशस्वी जायसवाल ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, इस मामले में 'किंग' को छोड़ा पीछे

उन्होंने कहा,‘‘वे बेहतरीन गेंदबाज हैं और लंबे समय से खेल रहे हैं. शमी के पास नियंत्रण और तेवर दोनों हैं और वह हालात के अनुकूल तेजी से ढल जाता है.’’ उन्होंने कहा,‘‘सिराज अच्छा खेल रहा है. बुमराह भी टीम में है. भारत के पास अच्छा आक्रमण है.’’ शमी पैर की मांसपेशी की सर्जरी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल सके थे.

मैकग्रा ने कहा कि शमी को एंडरसन से सीखना चाहिये कि बढती उम्र में फिटनेस कैसे बरकरार रखी जाये. एंडरसन ने भारत के खिलाफ धर्मशाला में पांचवें और आखिरी टेस्ट में 700वां विकेट लिया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए.

मैकग्रा ने कहा,‘‘यह कठिन है लेकिन शमी जैसे गेंदबाज के पास अनुभव है. उम्र बढने के साथ भी कठिन अभ्यास , तैयारी और अच्छे प्रदर्शन के लिये प्रेरणा की जरूरत होती है. जेम्स एंडरसन को देखो जो 41 साल का है लेकिन 700वां टेस्ट विकेट लिया और अच्छी गेंदबाजी कर रहा है.’’

यह पूछने पर कि क्या बुमराह दुनिया के तीन सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से है, मैकग्रा ने कहा,‘‘निश्चित तौर पर. इसमें कोई शक नहीं. चोट के कारण कुछ समय बाहर रहने के बाद उसने शानदार वापसी की. उसे विकेट लेने और कामयाब होने की कुंजी पता है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)