Snehith Reddy: शुभमन गिल का सुपर फैन है भारतीय मूल के न्यूजीलैंड के अंडर-19 खिलाड़ी स्नेहित रेड्डी, वीडियो में किया खुलासा

न्यूजीलैंड अंडर-19 विश्व कप टीम के सदस्य और भारतीय मूल के स्नेहित रेड्डी ने नेपाल के खिलाफ शतक लगाने के बाद भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल के अंदाज में जश्न मनाया.

स्नेहिथ रेड्डी(Photo Credit: X Formerly As Twitter)

ICC U19 Cricket World Cup 2024: ईस्ट लंदन (दक्षिण अफ्रीका), 22 जनवरी न्यूजीलैंड अंडर-19 विश्व कप टीम के सदस्य और भारतीय मूल के स्नेहित रेड्डी ने नेपाल के खिलाफ शतक लगाने के बाद भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल के अंदाज में जश्न मनाया. स्नेहित ने यहां बफेलो पार्क में शतक पूरा करने के बाद गिल के अंदाज में हेलमेट उतारा और दर्शकों की तरफ बल्ला हवा में लहराने के बाद झुक कर उनका अभिवादन किया. यह भी पढ़ें: स्नेहिथ रेड्डी ने U19 विश्व कप में ठोका शतक, भारतीय मूल के क्विवी खिलाड़ी ने शुभमन गिल के अंदाज में झुककर मनाया जश्न, देखें वीडियो

स्नेहित ने मैच के बाद में कहा, ‘‘हम इस मुकाबले से पहले बात कर रहे थे कि जश्न कैसा होगा। मैंने फैसला किया कि मैं गिल के अंदाज में जश्न मनाउंगा.  यह विशेष था.’’

उन्होंने आईसीसी द्वारा अपलोड वीडियो में कहा, ‘‘ वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक, जिस तरह से उनका बल्ला गेंद से संपर्क बनाते है, वह मुझे बहुत पसंद है. उनकी टाइमिंग असाधारण है और मैंने अपनी बल्लेबाजी में उनकी नकल करने की कोशिश की है.’’

विजयवाड़ा में पैदा हुए 17 वर्षीय स्नेहित के 125 गेंदों में नाबाद 147 रन के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट पर 302 रन बनाये. न्यूजीलैंड ने इसके बाद नेपाल की पारी को नौ विकेट पर 238 रन पर रोक कर 64 रन से जीत दर्ज की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\