Spina Bifida Surgery: यूएई में भारतवंशी डॉक्टर ने गर्भाशय में स्पाइना बिफिडा की सफल की सर्जरी
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय मूल के भ्रूण चिकित्सा विशेषज्ञ के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने दक्षिण अमेरिका की एक गर्भवती महिला की गर्भाशय से संबंधित महत्वपूर्ण सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है.
दुबई, 13 जून संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय मूल के भ्रूण चिकित्सा विशेषज्ञ के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने दक्षिण अमेरिका की एक गर्भवती महिला की गर्भाशय से संबंधित महत्वपूर्ण सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. सिंह गर्भाशय से संबंधित स्पाइना बिफिडा रिपेयर सर्जरी करने वाले भारतीय मूल के पहले डॉक्टर बन गए हैं। मुंबई से जुड़ाव रखने वाले सिंह ने अबू धाबी के बुर्जील मेडिकल सिटी अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम के साथ यह जटिल सर्जरी की. यह भी पढ़ें: पश्चिमी नाइजीरिया में बड़ा हादसा, बोट डूबने से करीब 105 लोगों की मौत, शादी समारोह के मेहमानों को लेकर जा रही थी
अस्पताल द्वारा मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि डॉक्टरों की टीम ने 24 सप्ताह के बच्चे में रीढ़ की हड्डी की विसंगति को ठीक किया। अस्पताल ने कहा कि कोलंबिया की मरीज ने अपने बच्चे के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक जटिलताओं को रोकने की उम्मीद में दुर्लभ ओपन स्पाइना बिफिडा भ्रूण सर्जरी कराई.
स्पाइना बिफिडा एक विकार है जो तब होता है जब मेरुदंड और रीढ़ की हड्डी ठीक से नहीं बनती है. इस विकार में रीढ़ की हड्डी एमनियोटिक द्रव के संपर्क में आ जाती है और परिणामस्वरूप स्थायी विकलांगता हो जाती है.
सिंह ने सर्जरी को ‘‘अत्याधुनिक उपचार’’ बताया जिसमें शिशुओं में परिणामों में काफी सुधार करने की क्षमता है। सिंह ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि भारत में संस्थानों और विशेषज्ञों के साथ सहयोग करके, हम देश में इस तरह के उन्नत उपचारों की पहुंच बढ़ा सकते हैं, जिससे विदेश यात्रा की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी.’’
गर्भाशय में स्पाइना बिफिडा रिपेयर का उपचार हर जगह आसानी से उपलब्ध नहीं है और दुनिया भर में केवल 14 अस्पतालों द्वारा यह किया जाता है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)