विदेश की खबरें | लंदन से बेंगलुरु जा रहे विमान में भारतीय मूल के ब्रितानी चिकित्सक ने बचाई शख्स की जान
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

लंदन, छह जनवरी लंदन से बेंगलुरु जा रहे विमान में भारतीय मूल के एक ब्रितानी चिकित्सक ने पांच घंटे तक जूझते हुये एक यात्री की जान बचायी। एक मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिली है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक बर्मिंघम के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल में काम करने वाले डॉ. विश्वराज वेमाला (48) अपनी मां के साथ भारत जा रहे थे, तभी एक साथी यात्री को दिल का दौरा पड़ गया ।

यह घटना नवंबर महीने की है।

स्पीड मॉनिटरिंग डिवाइस और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग मशीन सहित विमान में उपलब्ध चिकित्सा संबंधी उपकरणों की आपूर्ति की सहायता से डॉ वेमाला ने यह कार्य किया ।

डॉ वेमाला ने इस बारे में कहा, ‘‘जाहिर तौर पर मेरे चिकित्सा प्रशिक्षण के दौरान, यह कुछ ऐसा था जिससे निपटने का मुझे अनुभव था, लेकिन हवा में 40,000 फुट की ऊंचाई पर ऐसा अनुभव मुझे जीवन भर याद रहेगा। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)