आरहस, 15 अक्टूबर भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम शुक्रवार को यहां क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क से 1-3 से हारकर थामस कप से बाहर हो गयी।
भारत 2010 के बाद पहली बार थामस कप क्वार्टर फाइनल में खेल रहा था लेकिन उसकी तरफ से केवल चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी ही जीत दर्ज कर पायी।
किदांबी श्रीकांत को उनके दुनिया के दूसरे नंबर के प्रतिद्वंद्वी और तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता विक्टर एक्सेलसन ने 38 मिनट में 21-12, 21-13 से पराजित किया।
चिराग और सात्विक की 10वें नंबर की जोड़ी ने हालांकि किम एस्ट्रुप और एंडर्स स्कारप रासमुसेन को एक घंटे 12 मिनट तक चले मैच में 21-15 17-21 21-18 से हराकर भारत को वापसी दिलायी।
लेकिन एंडर्स एंटोनसेन ने बी साई प्रणीत को दूसरे एकल में 21-8 21-15 से हराकर डेनमार्क को वापसी दिलायी जबकि एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी मैथियास क्रिस्टियनसेन और फ्रेडरिक सोगार्ड से 16-21 9-21 से हार गयी।
भारतीय महिला टीम भी जापान से 0-3 से हारकर उबेर कप से बाहर हो गयी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)