देश की खबरें | भारतीय पुरुष हॉकी टीम का शिविर पांच जनवरी से
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, दो जनवरी कप्तान मनप्रीत सिंह और गोलकीपर पीआर श्रीजेश सहित भारतीय पुरुष हॉकी के 33 कोर संभावित खिलाड़ी तीन हफ्ते के ब्रेक के बाद मंगलवार से बेंगलुरू में शुरू हो रहे राष्ट्रीय शिविर में लौटेंगे।

शिविर का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के परिसर में किया जाएगा। साइ और हॉकी इंडिया की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार ट्रेनिंग दोबारा शुरू करने से पहले कोर समूह के खिलाड़ी 14 दिन के अनिवार्य पृथकवास से गुजरेंगे।

मुख्य कोच ग्राहम रीड ने हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि इस तीन हफ्ते के ब्रेक के बाद खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा होकर वापसी करेंगे।’’

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इससे पहले पिछले साल अगस्त से 12 दिसंबर तक ट्रेनिंग की थी।

भारत की महिला टीम इस महीने अर्जेन्टीना के खिलाफ आठ मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए रवाना होगी। हॉकी इंडिया पुरुष टीम के दौरे के आयोजन के लिए भी विभिन्न देशों के संपर्क में है।

भारतीय पुरुष टीम ने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला एफआईएच हॉकी प्रो लीग में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 फरवरी को खेला था।

कोर संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

गोलकीपर: पीआर श्रीजेश, कृष्ण बी पाठक और सूरज करकेरा।

डिफेंडर: बीरेंद्र लकड़ा, रूपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, कोथाजीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, दिप्सान टिर्की और नीलम संदीप।

मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसना सिंह कंगुजम, नीलकांत शर्मा, सुमित, जसकरन सिंह, राजकुमार पाल, हार्दिक सिंह और विवेक सागर प्रसाद।

फारवर्ड: एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, रमनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, शमशेर सिंह, गुरजंत सिंह, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह और शिलानंद लाकड़ा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)