देश की खबरें | भारतीय पुरुषों ने एकल में निराश किया, अनुपमा और तनीषा-अश्विनी इंडिया ओपन के दूसरे दौर में

नयी दिल्ली, 15 जनवरी पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन अनुपमा उपाध्याय बुधवार को यहां इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई लेकिन भारत के पुरुष एकल अभियान को झटका लगा क्योंकि दूसरे दिन कोई भी खिलाड़ी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ सका।

पुरुष एकल में भारतीयों में केवल किरण जॉर्ज ही अगले दौर तक पहुंचे क्योंकि लक्ष्य सेन, एच एस प्रणय और प्रियांशु राजावत 950,000 डॉलर पुरस्कार राशि के दूसरे दिन जुझारू प्रदर्शन के बावजूद हार गए।

महिला वर्ग में अनुपमा ने हमवतन और अपनी मित्र रक्षिता श्री को 21 . 17, 21 . 18 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

अनुपमा ने कहा, ‘‘मैं पहली बार इंडिया ओपन सुपर 750 स्तर पर खेल रही हूं। पिछले साल मैं सभी को खेलते हुए देख रही थी। इससे पहले मैं सुपर 500 में खेली थी, लेकिन इस स्तर की चुनौती अलग है। पिछले साल मैंने चीन में अपना पहला 750 खेला था और पिछले हफ्ते मलेशिया सुपर 1000 में भी खेला था। मैं उनकी बराबरी कर सकती हूं। ’’

अल्मोड़ा की 19 साल की अनुपमा का सामना अब पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन और छठी वरीय जापान की तोमोका मियाजाकी से भिड़ेंगी।

प्रियांशु को दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी जापान के कोडाइ नराओका ने 21 . 16, 20 . 22, 21 . 13 से हराया । वहीं प्रणय को चीनी ताइपै के सू लि यांग ने 16 . 21, 21 . 18, 21 . 12 से मात दी ।

पिछले महीने सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 खिताब जीतने वाले लक्ष्य को शुरूआती दौर के मैच में चीनी ताइपे के चुन यि लिन से 15-21 10-21 से हार मिली।

तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने काव्या गुप्ता और राधिका शर्मा को 21 . 11, 21 . 12 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया । वहीं रूतुपर्णा और स्वेतापर्णा पांडा ने थाईलैंड की पी ऐमवारीस्रीसाकुल और सरिसा जानपेंग को 7 . 21, 21 . 19, 21 . 14 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई ।

मिश्रित युगल में ए सूर्या और अमृता प्रमुथेश की जोड़ी ने के तरूण और श्री कृष्णा प्रिया कुदारावल्ली को 21-14, 21-15 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

सुबह आकर्षि कश्यप को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग ने 21 . 17, 21 . 13 से हराया ।

मालविका बंसोड को दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी चीन की हान युइ ने 21 . 16, 21 . 11 से हराया । दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और ओलंपिक चैम्पियन कोरिया की अन सि यंग ने चीनी ताइपै की चियू पिन चियान को 22 . 20, 21 . 15 से शिकस्त दी ।

विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और ओलंपिक चैंपियन कोरिया की एन से यंग ने चीनी ताइपे की चियू पिन-चियान को 22-20, 21-15 से हराकर अपने अभियान की मजबूत शुरुआत की जबकि दो बार के ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन ने ताइपे के ही यू जेन ची को 16-21, 21-11, 21-13 से हराया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)