खेल की खबरें | भारतीय जूनियर महिला टीम ने बेल्जियम को 2 .1 से हराया

एंटवर्प, 11 जून भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने बेल्जियम को 2 . 1 से हराकर यूरोप दौरे पर लगातार दूसरी जीत दर्ज की ।

लालथांटलुआंगी (35वां मिनट) और गीता यादव (50वां मिनट) ने भारत के लिये गोल किये । पहला हाफ गोलरहित रहा ।

भारत के लिये पहला गोल लालथांटलुआंगी ने पेनल्टी स्ट्रोक पर किया ।

बेल्जियम के लिये आखिरी क्वार्टर में वान हेलेमोंट (48वां मिनट) ने बराबरी का गोल दागा । इसके दो मिनट बाद ही हालांकि गीता ने विजयी फील्ड गोल किया ।

इसके बाद भारत ने आखिरी दस मिनट बेल्जियम के हमलों का जमकर सामना किया और कोई गोल नहीं गंवाया ।

पहले मैच में भारत ने बेल्जियम को 3 . 2 से मात दी थी । अब भारतीय टीम 12 जून को तीसरा और आखिरी मैच खेलेगी ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)