देश की खबरें | भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने उरूग्वे को शूटआउट में हराया

नयी दिल्ली, एक जून भारत ने अर्जेंटीना के रोसारियो में जूनियर महिला चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट के पांचवें मैच में उरूग्वे को शूटआउट में 3 . 1 से हराया ।

निर्धारित समय तक स्कोर 2 . 2 से बराबरी पर था ।

भारत के लिये उपकप्तान हीना ने दसवें और लालरिंपुली ने 24वें मिनट में गोल किये । वहीं शूटआउट में गीता, कनिका और लालथांटलुआगी ने गोल दागे ।

उरूग्वे के लिये 54वें मिनट में इनेस डे पोसादास ने और तीन मिनट बाद मिलाग्रोस सेइगल ने गोल किये ।

शूटआउट में उरूग्वे की टीम एक ही गोल कर सकी ।

भारत को अब अगला मैच अर्जेंटीना से खेलना है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)