Indian men's hockey team (Photo Credit: Hockey India)
मोनशेनग्लाबाख (जर्मनी), 29 मई: भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को यूरोप दौरे पर जर्मनी के खिलाफ करीबी मुकाबले में 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. मंगलवार को हुए इस मुकाबले में भारत के लिए योगेंबर रावत और गुरजोत सिंह ने गोल दागे. यह भी पढ़ें: French Open 2024: नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन के पहले दौर में पियरे ह्यूजेस हर्बर्ट को हराया, मैच के बाद कहा- मैं बेहतर प्रदर्शन कर सकता
पहले क्वार्टर में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. दोनों टीमों के पास पेनल्टी कार्नर के जरिए बढ़त बनाने का मौका था लेकिन दोनों टीमों को नाकामी हाथ लगी जिससे पहला क्वार्टर गोल रहित रहा.
दूसरे क्वार्टर के पांचवें मिनट में ही जर्मनी ने मैदानी गोल के जरिए बढ़त बना ली. भारत ने हालांकि मध्यांतर से पहले डिफेंडर योगेंबर के पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गोल की मदद से स्कोर 1-1 कर दिया.
तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला और गुरजोत ने इसे गोल में बदलकर टीम को 2-1 से आगे कर दिया. जर्मनी ने हालांकि एक मिनट बाद ही पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर स्कोर 2-2 कर � हॉकी टीम जर्मनी से 2-3 से हारी, योगेंबर रावत और गुरजोत सिंह ने दागे गोल
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को यूरोप दौरे पर जर्मनी के खिलाफ करीबी मुकाबले में 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
एजेंसी न्यूज
Bhasha|
May 29, 2024 03:24 PM IST
Indian men's hockey team (Photo Credit: Hockey India)
मोनशेनग्लाबाख (जर्मनी), 29 मई: भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को यूरोप दौरे पर जर्मनी के खिलाफ करीबी मुकाबले में 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. मंगलवार को हुए इस मुकाबले में भारत के लिए योगेंबर रावत और गुरजोत सिंह ने गोल दागे. यह भी पढ़ें: French Open 2024: नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन के पहले दौर में पियरे ह्यूजेस हर्बर्ट को हराया, मैच के बाद कहा- मैं बेहतर प्रदर्शन कर सकता
पहले क्वार्टर में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. दोनों टीमों के पास पेनल्टी कार्नर के जरिए बढ़त बनाने का मौका था लेकिन दोनों टीमों को नाकामी हाथ लगी जिससे पहला क्वार्टर गोल रहित रहा.
दूसरे क्वार्टर के पांचवें मिनट में ही जर्मनी ने मैदानी गोल के जरिए बढ़त बना ली. भारत ने हालांकि मध्यांतर से पहले डिफेंडर योगेंबर के पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गोल की मदद से स्कोर 1-1 कर दिया.
तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला और गुरजोत ने इसे गोल में बदलकर टीम को 2-1 से आगे कर दिया. जर्मनी ने हालांकि एक मिनट बाद ही पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर स्कोर 2-2 कर दिया. भारत को अंतिम क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर के जरिए बढ़त बनाने का मौका मिला लेकिन टीम इसे गोल में बदलने में नाकाम रही.
मैच के अंतिम लम्हों में जर्मनी को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला और उसने इसका फायदा उठाते हुए 3-2 की बढ़त बना ली जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ. भारत यूरोप दौरे पर अपना अंतिम मैच बुधवार को नीदरलैंड के ब्रेडा में जर्मनी के खिलाफ खेलेगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)