नयी दिल्ली, 14 फरवरी अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने रविवार को घोषणा की कि वह इस साल इंडियन चेस लीग शुरू करेगा और साथ ही कहा कि उसने फैसला किया है कि वह ओलंपियाड के अगले उपलब्ध चरण की बोली लगायेगा।
नव नियुक्त एआईसीएफ अध्यक्ष संजय कपूर ने यहां अपनी सालाना आम बैठक (एजीएम) के आयोजन के बाद प्रेस कांफ्रेंस में देश को शतरंज का ‘सुपरपावर’ बनाने के ‘ब्लूप्रिंट’ का भी अनावरण किया।
कपूर ने कहा, ‘‘हम भारत को दुनिया के लिये शतरंज का ठिकाना बनाना चाहते हैं। हमने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये एक योजना भी बनायी है। ’’
उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘लंबे समय से हम इस खेल को और लोकप्रिय बनाने के लिये अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ इंडियन चेस लीग शुरू करने के इच्छुक हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि फ्रेंचाइजी टीमों का पहला चरण इस साल ही आयोजित किया जायेगा। ’’
उन्होंने कहा कि एजीएम में फैसला किया गया कि महासंघ् महिलाओं की ग्रां प्री आयोजित करेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)