IND VS SA 3rd T20 2023 Preview: श्रृंखला में बराबरी के लिये भारतीय गेंदबाजों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन, टीम को एकजुट होकर खेलना होगा
Team India (Photo Credit: Twitter)

जोहानिसबर्ग, 13 दिसंबर : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बृहस्पतिवार को तीसरा टी20 मैच जीतकर श्रृंखला में बराबरी के लिये भारतीय गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा क्योंकि चयनकर्ताओं की नजरें अगले साल इस प्रारूप के विश्व कप के लिये सही संयोजन तलाशने पर भी लगी है . दूसरे टी20 मैच में भारतीय गेंदबाज लय के लिये जूझते नजर आये . बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने क्रमश: 15 . 50 और 11 . 33 रन प्रति ओवर की दर से रन दिये . बारिश और ओस ने उनका काम मुश्किल किया लेकिन दोनों की गेंदबाजी में कल्पनाशीलता और नियंत्रण का अभाव भी साफ नजर आया . निजी कारणों से श्रृंखला से बाहर दीपक चाहर की कमी भी टीम को खली . जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर की गैर मौजूदगी में टीम प्रबंधन का भरोसा अर्शदीप और मुकेश पर ही था . लेकिन दोनों अभी तक इस भरोसे पर खरे नहीं उतर सके और दबाव के क्षणों में लय के लिये जूझते दिखे .

आस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टी20 श्रृंखला में 4 . 1 से जीत के बावजूद गेंदबाजी ईकाई की कमियां नजर आई . अर्शदीप ने बेंगलुरू में पांचवें टी20 में बेहतरीन आखिरी ओवर डाला लेकिन उसके अलावा उसने बाकी चार मैचों में 10 . 68 की औसत से रन दिये और उसे चार ही विकेट मिले . मुकेश ने रफ्तार बढाई है लेकिन रनगति पर काबू नहीं रख पा रहे हैं . आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों में उन्होंने 9 . 12 की इकॉनामी रेट से रन दिये और चार विकेट लिये . गक्बेरहा में दूसरे टी20 में भी दोनों ने निराश किया और श्रृंखला गंवाने से बचने के लिये उन्हें कल उम्दा प्रदर्शन करना होगा . टी20 विश्व कप से पहले भारत को अब सिर्फ चार टी20 मैच खेलने हैं और चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने के लिये अब उनके पास ज्यादा मौके नहीं हैं . यह भी पढ़ें : Rohit Sharma’s Romantic Post: शादी की 8वीं सालगिरह पर रोहित शर्मा ने की रोमांटिक पोस्ट, पत्नी रितिका सजदेह के साथ शेयर की खुबसूरत फोटो, देखें वायरल Post

एक साल और चार महीने बाद टी20 मैच खेलने वाले रविंद्र जडेजा भी प्रभावित नहीं कर सके . रिंकू सिंह ने इस प्रारूप में पहला अर्धशतक बनाया और वह आखिरी मैच में फिनिशर की भूमिका निभाना चाहेंगे . कप्तान सूर्यकुमार ने भी एक और शतक जमाया और उनकी नजरें बल्ले तथा कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए श्रृंखला भारत की झोली में डालने पर लगी होंगी . भारत को सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी . दोनों पिछले मैच में अतिरिक्त उछाल का सामना नहीं कर सके और खाता खोले बिना रवाना हो गए . जोहानिसबर्ग में हालांकि भारत ने तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है और टी20 में आंकड़े 3 . 1 से उसके पक्ष में हैं .

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोत्जी , मार्को जानसेन और लुंगी एंगिडि कल का मैच नहीं खेल सकेंगे क्योंकि उन्हें टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिये प्रथम श्रेणी मैच खेलने हैं .

टीमें :

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रूतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जस्के, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिले फेलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाड विलियम्स.

मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े आठ बजे शुरू होगा.