IND W vs AUS W 2nd ODI 2023: 'भारतीय बल्लेबाजों ने मध्य के ओवरों में पर्याप्त जागरूकता नहीं दिखायी', दूसरे वनडे में आस्ट्रेलिया से मिली हार के बोली हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार को यहां दूसरे वनडे में आस्ट्रेलिया से मिली तीन रन की हार के बाद कहा कि उनकी बल्लेबाजों में मध्य के ओवरों में ‘मैच जागरूकता’ की कमी दिखी.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Photo Credit: @BCCIWomen/twitter)

मुंबई, 30 दिसंबर: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार को यहां दूसरे वनडे में आस्ट्रेलिया से मिली तीन रन की हार के बाद कहा कि उनकी बल्लेबाजों में मध्य के ओवरों में ‘मैच जागरूकता’ की कमी दिखी. भारतीय टीम 259 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी स्थिति में थी लेकिन मध्य के ओवरों में लय खोने के कारण वह महज तीन रन से हार गयी. यह भी पढ़ें: AUS-W Beat IND-W 2nd ODI: ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा के प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया को मिली हार, आस्ट्रेलियाई महिला टीम ने श्रृंखला जीती

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘उन्हें 300 रन के अंदर रोकना सकारात्मक रहा. हम जानते हैं कि हम लक्ष्य तक पहुंच सकते थे लेकिन मध्य के ओवरों में बल्लेबाजों ने पर्याप्त जागरूकता नहीं दिखायी. ’’ भारत ने मैच के दौरान सात कैच छोड़े. उन्होंने कहा, ‘‘कैच छूटना खेल का हिस्सा है. हालांकि इससे वापसी करना ज्यादा अहम है. ’’

इस जीत से आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की. हम जानते थे कि हमें विकेट की तलाश में रहना होगा. इस मैच में हमारे लिए कई सकारात्मक चीजें थीं. हालांकि जिस तरह से हमने खेला, मुझे टीम पर गर्व है. लक्ष्य का पीछा करते हुए हमें थोड़ा और सक्रिय रहना चाहिए था. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ऋचा (घोष) ने बेहतरीन पारी खेली और जेमी (जेमिमा रोड्रिग्स) ने उनकी मदद की. ’’

वहीं विजेता टीम की कप्तान एलिसा हीली को लगता है कि आस्ट्रेलिया के अंतिम गेंद तक मैच में बने रहने के भरोसे ने उन्हें जीतने में मदद की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND W vs NZ W 3rd ODI 2024 Scorecard: निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज पर 2- 1 से जमाया कब्ज़ा, स्मृति मंधना ने जड़ा शतक, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND W vs NZ W 3rd ODI 2024 Key Players To Watch Out: न्यूजीलैंड महिला बनाम भारतीय महिला तीसरे वनडे में ये 5 खिलाड़ी मचाएंगे कोहराम, इन दिग्गजों पर रहेगी सबकी निगाहें

New Zealand Women Beat India Women, 2nd ODI Match Scorecard: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 76 रनों से हराया, सीरीज में 1-1 की बराबरी की; यहां देखें IND W बनाम NZ W मैच का स्कोरकार्ड

India Women vs New Zealand Women, 2nd ODI Match 1st Inning Scorecard: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को दिया 260 रनों का लक्ष्य, सोफी डिवाइन और सुजी बेट्स ने खेली अर्धशतकीय पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\