नयी दिल्ली, 21 जनवरी देश के ट्रैक और फील्ड एथलीट यहां 18, 25 फरवरी और पांच मार्च को पटियाला में होने वाली तीन इंडियन ग्रां प्री के जरिये तोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन की पहली कोशिश करेंगे ।
इन स्पर्धाओं में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ और खेल मंत्रालय की मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन किया जायेगा ।
एएफआई ने एक सर्कुलर में कहा ,‘‘ तीनों ग्रां प्री ओलंपिक क्वालीफायर की तरह होंगी ।’’
इसमें कहा गया ,‘‘ कोरोना महामारी को लेकर संबंधित प्रदेश के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जायेगा ।’’
इसमें कहा गया कि दिशा निर्देश तोड़ने वाले खिलाड़ी या अधिकारी को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जायेगा ।
खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने के लिये अपने ठहरने और स्थानीय यातायात का खुद इंतजाम करना होगा ।
पिछले साल कोरोना महामारी के कारण एथलेटिक्स की कोई स्पर्धायें नहीं हो सकी । भारत का एथलेटिक्स सत्र 13 फरवरी को रांची में राष्ट्रीय ओपन रेस वाकिंग चैम्पियनशिप के साथ शुरू होगा जो ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतिस्पर्धा है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)