भारतीय सेना ने नेपाली सेना को COVID-19 वैक्सीन की एक लाख खुराक गिफ्ट में दीं
भारतीय सेना ने भारत में निर्मित कोविड-19 रोधी टीके की एक लाख खुराकें रविवार को नेपाल की फौज को उपहार में दीं. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
काठमांडू, 28 मार्च : भारतीय सेना (Indian Army) ने भारत (India) में निर्मित कोविड-19 (Covid-19) रोधी टीके की एक लाख खुराकें रविवार को नेपाल की फौज (Nepali army) को उपहार में दीं. सूत्रों ने यह जानकारी दी. यह भी पढ़े: COVID-19 Cases Worldwide: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 12.66 करोड़ के पार, 27.7 लाख से अधिक की मौत
एयर इंडिया का विमान टीके की खुराक लेकर यहां पहुंचा और भारतीय सेना के अधिकारियों ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नेपाली सेना के अपने समकक्षों को टीके की खुराक सौंपी.
काठमांडू में भारतीय दूतावास के सूत्रों ने बताया, ‘‘भारतीय सेना ने भारत में बने कोविड-19 टीके की एक लाख खुराक नेपाल की सेना को उपहार में दी हैं और यह बल के लिए मददगार होंगी.’’
इससे पहले जनवरी में भारत ने नेपाल को टीके की 10 लाख खुराक उपलब्ध कराई थीं.