Archery World Cup 2024: भारतीय तीरंदाज तरूणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा और प्रवीण जाधव ने विश्व कप के पहले चरण के फाइनल में किया प्रवेश, इटली को 5-1 से दी मात
Archery (Photo Credit: Pixabay)

शंघाई, 25 अप्रैल: भारत के तरूणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा और प्रवीण जाधव ने तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में पुरूषों के रिकर्व फाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर लिया. भारतीय टीम ने इटली को 5 . 1 से हराया. अब उसका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरिया से होगा. यह भी पढ़ें: Rinku Singh Playing Golf: रिंकू सिंह नाइट गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान गोल्फ का आनंद लेते हुए आए नज़र, देखें वीडियो

कोरियाई टीम में तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता किम वूजिन, ली वू सियोक और किम जि डियोक हैं. कोरिया ने चीनी ताइपै के तान चिह चुन, लिन जिह सियांग और ताइ यू सुआन को 6 . 0 से हराया.

भारतीय टीम को पहले दौर में बाय मिला था जिसके बाद उसने 15वीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया को 5 . 3(55 . 56, 54 . 54, 55 . 51, 55 . 53) से मात दी. अगले मैच में स्पेन को 5 . 1 (59 . 54, 56 . 55, 55 . 55) से हराया.

भारतीय महिला टीम को पहले ही मुकाबले में मैक्सिको ने 5 . 3 से हराया. दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और भजन कौर की तिकड़ी को क्वालीफायर में छठी रैंकिंग मिली थी. पहले दौर में बाय मिलने के बाद अगले मैच में भारतीयों ने दूसरे सेट में 3 . 1 की बढत बनाने के बाद मुकाबला गंवा दिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)