ODI Tri-series 2025 in Sri Lanka Schedule: ICC विश्व कप से पहले श्रीलंका में वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी भारतीय महिला टीम, देखें फुल कार्यक्रम

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बृहस्पतिवार को कहा कि 27 अप्रैल से 11 मई तक वह महिला वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला की मेजबानी करेगा, जिसमें मेजबान देश के अलावा दो अन्य टीम भारत और दक्षिण अफ्रीका होंगी.

भारतीय महिला अंडर-19 टीम(Photo Credit: X/@BCCI)

ODI Tri-series 2025 in Sri Lanka Schedule: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बृहस्पतिवार को कहा कि 27 अप्रैल से 11 मई तक वह महिला वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला की मेजबानी करेगा, जिसमें मेजबान देश के अलावा दो अन्य टीम भारत और दक्षिण अफ्रीका होंगी. यह त्रिकोणीय श्रृंखला इस साल के अंत में भारत में होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण होगी. श्रीलंका बोर्ड की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीनों प्रतिस्पर्धी टीमें चार-चार मैच खेलेंगी और टूर्नामेंट का आयोजन यहां आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा. यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, यूपी वारियर्स को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता, देखिए प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

टूर्नामेंट की शुरुआत भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगी. श्रीलंका बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘प्रत्येक टीम चार मैच खेलेगी और शीर्ष दो टीमें 11 मई 2025 को फाइनल में खेलने के लिए क्वालीफाई करेंगी. ’’

वनडे त्रिकोणीय श्रृंखला का कार्यक्रम इस प्रकार है:

27 अप्रैल: भारत बनाम श्रीलंका

29 अप्रैल: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

एक मई: श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका

चार मई: भारत बनाम श्रीलंका

छह मई: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

आठ मई: श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका

11 मई: फाइनल

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\