नयी दिल्ली, दो अगस्त भारत के किसी राष्ट्रपति की तिमोर-लेस्ते की अब तक की पहली यात्रा से पहले विदेश मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने यहां शुक्रवार को कहा कि नयी दिल्ली शीघ्र दिली में एक दूतावास स्थापित करेगा,जिससे दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे।
लोकतांत्रिक गणराज्य तिमोर-लेस्ते की राजधानी का नाम ‘दिली’ है।
विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि तिमोर-लेस्ते ने भी नयी दिल्ली में अपना दूतावास खोलने के इरादे की घोषणा की है।
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने पहले घोषणा की थी कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच अगस्त से फिजी, न्यूजीलैंड और तिमोर-लेस्ते की छह दिवसीय यात्रा करेंगी।
वह राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा के आमंत्रण पर 10 अगस्त को ‘डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ तिमोर-लेस्ते’ का दौरा करेंगी।
मजूमदार ने कहा, ‘‘हमने तिमोर-लेस्ते में अपना मिशन खोलने की घोषणा की है, प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल सितंबर में इसकी घोषणा की थी। हम अपना दूतावास स्थापित करने की राह पर हैं और हम इसे बहुत जल्द स्थापित करेंगे।’’
विदेश मंत्रालय के सचिव ने कहा कि तिमोर-लेस्ते ने भी नयी दिल्ली में अपना दूतावास खोलने के इरादे की घोषणा की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)