ICC Test Ranking 2020: भारत ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवााया

भारत ने अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था और आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में इस बढ़त को कायम रखा. टेस्ट चैम्पियनशिप लीग में छह श्रृंखलायें शीर्ष नौ टीमों के बीच खेली गयीं.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (Photo Credits: Facebook)

दुबई: भारत ने शुक्रवार को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान आस्ट्रेलिया को गंवा दिया और नियमों के अनुसार सालाना अपडेट से 2016-17 के शानदार रिकार्ड के हटाये जाने के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गया. भारत ने अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था और आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में इस बढ़त को कायम रखा. टेस्ट चैम्पियनशिप लीग में छह श्रृंखलायें शीर्ष नौ टीमों के बीच खेली गयीं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के अनुसार भारत ने अपना स्थान इसलिये गंवाया क्योंकि उसके 2016-17 में 12 टेस्ट जीत के रिकार्ड और एक टेस्ट हार को ताजा रैंकिंग से हटा दिया गया.

विराट कोहली की टीम ने उस समय अपनी सभी पांचों श्रृंखलायें जीती थीं जिसमें आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भी शामिल थीं. वहीं दूसरी ओर आस्ट्रेलिया इस दौरान दक्षिण अफ्रीका और भारत दोनों से हार गया था. इस ताजा अपडेट में मई 2019 के बाद खेले गये सभी मैचों की शत प्रतिशत और इससे पिछले दो वर्षों की 50 प्रतिशत रेटिंग जोड़ी गयी है. वहीं आस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट रैंकिंग में ही शीर्ष पर नहीं पहुंची बल्कि उसने पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय सूची में भी नंबर एक स्थान हासिल कर लिया जबकि 2016-17 के नतीजों को हटाने के बाद सालाना अपडेट में इंग्लैंड की टीम पुरूष वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार है. यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा के अनुसार 2017 टेस्ट सीरीज में आस्ट्रेलियाई ने ये सबसे बड़ी गलती की

आस्ट्रेलिया के अब टेस्ट रैंकिंग में 116 अंक हैं जिसके बाद न्यूजीलैंड (115) और भारत (114) का नंबर आता है. तीनों में केवल दो ही अंक का अंतर है और 2003 में शुरू की गयी टेस्ट रैंकिंग में यह दूसरा मौका है जब चोटी की तीन टीमों में इतना कम अंतर है. जनवरी 2016 में शीर्ष तीन टीमों के बीच केवल एक अंक का अंतर था जिसमें भारतीय टीम आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से केवल एक अंक से आगे थी. दक्षिण अफ्रीका को सबसे ज्यादा आठ अंक का नुकसान हुआ जिससे वह श्रीलंका से नीचे छठे स्थान पर खिसक गयी. वहीं वनडे टीम रैंकिंग में मौजूदा विश्व चैम्पियन इंग्लैंड (127) ने भारत पर अपनी बढ़त छह से बढ़ाकर आठ अंक की कर ली.

न्यूजीलैंड की टीम भारत से तीन अंक पीछे तीसरे स्थान पर बरकरार है. शीर्ष 10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं अपडेट के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में कई बदलाव हुए जिसमें आस्ट्रेलिया (278) 2011 के बाद शुरू की गयी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में पहली बार शीर्ष पर पहुंचा है. पाकिस्तान ने जनवरी 2018 में न्यूजीलैंड को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया था और 27 महीने तक इसी स्थान पर रहने के बाद 260 अंक से अब चौथे स्थान पर खिसक गया है. इंग्लैंड 268 अंक से दूसरे और एक पायदान का फायदा हासिल करने के बाद भारत उससे दो अंक पीछे तीसरे स्थान पर है.

Share Now

संबंधित खबरें

Year Ended 2025: इस साल टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का प्रदर्शन, यहां देखें शुभमन गिल एंड कंपनी का रिपोर्ट कार्ड

How Team India Can Qualify For WTC Final 2027: कब और किसके साथ टीम इंडिया खेलेगी टेस्ट सीरीज, क्या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता हैं भारत? यहां जानें कितने मुकाबले जीतने होंगे

ICC WTC 2025-27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद इंग्लैंड की पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में टीम इंडिया पिछड़ी

ICC WTC 2025–27 Points Table: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज़ को हराकर लगाई लंबी छलांग, ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत बरकरार, देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल में बाकी टीमों का हाल

\