India Bangladesh Relations: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ संबंध प्रगाढ़ करने के लिए उत्सुक है भारत: भारतीय उच्चायुक्त
Muhammad Yunus | Instagram

ढाका, 14 अगस्त : भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने बुधवार को कहा कि भारत मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के तहत बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को प्रगाढ़ बनाना चाहता है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना कितने समय तक भारत में रहेंगी. ‘द डेली स्टार’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार वर्मा ने विदेश मंत्रालय में विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन के साथ बैठक के बाद यह टिपप्णी की.

वर्मा ने बैठक के बाद कहा, “हम बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को प्रगाढ़ बनाना चाहते हैं.”नौकरियों में आरक्षण प्रणाली को लेकर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री हसीना पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भारत चली गई थीं. इसके बाद नोबेल पुरस्कार से सम्मानित यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया था. हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग की सरकार गिरने और अंतरिम सरकार का गठन होने के बाद वर्मा की तौहीद के साथ यह पहली मुलाकात थी. वर्मा ने पिछले बृहस्पतिवार यूनुस के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था. यह भी पढ़ें : Bangladesh: शेख हसीना के खिलाफ दूसरा मामला दर्ज, सुप्रीम कोर्ट के वकील के अपहरण का आरोप

खबर के अनुसार वर्मा ने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि हसीना कितने समय तक भारत में रहेंगी. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले सप्ताह बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख बनने पर यूनुस को शुभकामनाएं दी थीं और हालात जल्द सामान्य होने तथा देश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित होने की उम्मीद जताई थी.