India vs Mauritius, Intercontinental Cup 2024: हैदराबाद, तीन सितंबर भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच के रूप में मनोलो मार्केज का कार्यकाल मंगलवार को यहां इंटरकांटिनेंटल कप के उद्घाटन मैच में निचली रैंकिंग वाले मॉरीशस के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ के साथ शुरू हुआ. फीफा रैंकिंग में 124वें स्थान पर मौजूद भारत ने यहां के जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम में शुरू से ही गेंद पर अधिक पकड़ बनाये रखी लेकिन मॉरीशस ने आक्रामक शुरुआत की. भारतीय खिलाड़ियों के खेल से लग रहा था कि टीम 2026 विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में जगह बनाने में विफलता से अभी उबरी नहीं है. अपने से 55 स्थान नीचे 174वें पायदान पर काबिज मॉरीशस के खिलाफ जीत दर्ज करने में विफल रहने से राष्ट्रीय टीम के प्रशंसकों को एक बार फिर से निराशा का सामना करना पड़ा. यह भी पढ़ें: मॉरीशस के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल कप में भारतीय फुटबॉल टीम ने ड्रॉ के साथ की शुरुआत, गोल रहित रहा मुकाबला
भारतीय रक्षापंक्ति को आठवें मिनट में भी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा जब मॉरीशस के जेरेमी विलेन्यूवे सेट-पीस पर गेंद को गोल पोस्ट के करीब ले जाने में सफल रहे लेकिन पहले से सतर्क जैक्सन सिंह शानदाtly.com/topic/bihar-assembly-elections-2020/" title="बिहार विधानसभा चुनाव 2020" >बिहार विधानसभा चुनाव